सिलीगुड़ी,4 जुलाई (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत ठाकुरनगर रेलगेट इलाके में फैक्ट्री का गंदा पानी आसपास के घरों में घुस रहा है। गुस्साएं स्थानीय निवासियों ने फैक्ट्री में विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि ठाकुरनगर रेलगेट इलाके में शराब और कुरकुरे की फैक्ट्री है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उस फैक्ट्री का गंदा पानी काफी दिनों से इलाके के घरों में घुस रहा है।
जिससे वे लोग बीच-बीच में बीमार पड़ जा रहे हैं। इस बीच कई दिनों की भारी बारिश के कारण फैक्ट्री की एक बड़ी दीवार ढह कर सड़क पर गिर गई है। इसके बाद फैक्ट्री का गंदा पानी इलाके में फैल गया। आरोप है कि कुछ दिन पहले उस पानी को पीने से मवेशियों और प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। आज आक्रोशित निवासियों ने फैक्ट्री में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, खबर पाकर एनजेपी थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पहुंची और स्थिति को संभाला। इसी बीच स्थानीय पंचायत सदस्य भवतोष राय भी घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री को कई बार पत्र भेजा गया है। उन्होंने इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया है। निवासियों ने कहा है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे। वहीं, कंपनी के जनरल मैनेजर ने कहा कि हम गाइडलाइन के अनुसार काम करते हैं। लेकिन बारिश की वजह से पानी बाहर आ जा रहा है। हम जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहे हैं। हम मामले को देख रहे हैं।