सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड में घोगोमाली नेताजी बाजार के संपादक को मारने-पीटने का आरोप एक व्यवसायी के खिलाफ उठे है। घोगोमाली बाजार के संपादक रिपन साहा ने आरोप लगाते हुए काह कि रविवार रात को भोला विश्वास नामक एक व्यवसायी ने उन्हें मारा-पीटा और उनसे लाखों रुपये छीन लिये। इस संबंध में उन्होंने रविवार रात को आशीघर चौकी में एक शिकायत दर्ज करवायी।
वहीं, इस घटना को लेकर आज सुबह घोगोमाली बाजार में तनाव का माहौल देखा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर व्यवसायियों ने घटना के विरोध में काफी देर तक पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बाजार भी बंद रहा।
हालांकि, बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यवसायियों से बातचीत की और बाजार खोलने के लिये कहा। दूसरी ओर, पुलिस ने आरोपी भोला विश्वास को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई।