खोरीबाड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। सेवा भावना के उद्धेश्य से घोषपुकुर मंडल अंतर्गत विभिन्न जगहों में बागडोगरा के निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने जरूरतमंदों में कंबल वितरित किये है।
जानकारी देते हुए बागडोगरा के निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने कहा कि घोषपुकूर मंडल अंतर्गत पहाड़गुमगूमिया, चौपुखुरी आदि इलाकों में लगभग 100 जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरित किये गये है।
इस दौरान समाजसेवी आकाश लामा के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कंबल वितरण किए जाने को लेकर समाजसेवी आकाश लामा का आभार व्यक्त किया।