सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में इंडोर स्टेडियम के पास आज सुबह एक लॉटरी दुकानदार से सोने की चेन छिनतई की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान खोलते समय दो बदमाश पीछे से आए और दुकानदार के गले से सोने की चेन झपट कर असम नंबर की एक बाइक से फरार हो गए। घटना ने फिर एक बार सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सुबह मिंटू तालुकदार अपनी लॉटरी दुकान खोल रहे थे। उसी दौरान उसकी सोने की चेन बाइक सवार अपराधियों ने छीन कर बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद मिंटू तालुकदार की चीख सुनकर आसपास के व्यवसायी मौके पर पहुंचे। घटना सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच शुरू कर दी है। मिंटू तालुकदार ने बताया कि घटना अचानक हुई है।
उन्होंने बताया कि छिनतई हुई सोने की चेन का मूल्य करीब तीन लाख रुपये है। उन्होंने पुलिस से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी सोने की चेन बरामद करने की मांग की है।
