अलग-अलग तीन ट्रेनों में डीआरआई की छापेमारी, 5 करोड़ के गोल्ड बार के साथ 8 गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने एनजेपी रेलवे स्टेशन पर तीन अलग-अलग कोलकाता जाने वाली ट्रेन में अभियान चलाकर 5 करोड़ से ज्यादा का सोना की बिस्कुट जब्त की है। वहीं, सोना तस्करी के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिलबर मिया (43), नूर मुहम्मद मिया (45), रेजाउल हक (30), महबूब हसन (19), रेजाउल रहमान (38), रसेल हक (19), रुबेल हुसैन (21), शाहनूर हक (23) है। गिरफ्तार सभी आरोपी कुचबिहार जिले का निवासी है। 

बताया जा रहा है कि इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर कुचबिहार में यह विदेशी सोना तस्करी के लिए पहुंचता है। जिसके बाद ये आठों आरोपी कुचबिहार से कोलकता जाने वाली सराईघाट, उत्तर बंग एक्सप्रेस और पदातिक एक्सप्रेस की टिकट काट कर कोलकाता के उद्देश्य से रवाना हुआ। जिसकी भनक डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम को लग गई। जिसके बाद डीआरआई की टीम ने बीती रात एनजेपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर आठों को गिरफ्तार कर लिया।


बाद इन लोगों की तलाशी लेने पर पेंट के अंदर बने विशेष पॉकेट से 80 पीस सोना की बिस्कुट बरामद हुआ। बरामद सोना का कुल वजन 9 किलोग्राम से अधिक है। जिसका बाजार मूल्य 5 करोड़ 59 लाख 60 हजार 973 रुपये आंकी गई है। डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट के तरफ से आज आठों आरोपी पर गैरकानूनी तरीके से सोना तस्करी करने के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। सुनवाई के बाद आठों आरोपी को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।  

इस विषय पर बचाव पक्ष के वकील आकाशदीप ने बताया कि डीआरआई ने उनके आठ मुवकीलों को गलत मामले में गिरफ्तार की है। अगली तारीख पर वे लोग अपने मुवकील की जमानत याचिका दायर करेंगे। 

वही डीआरआई पक्ष के वकील रतन बनिक ने बताया कि डीआरआई को यह एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। इस गिरोह में और भी लोग शामिल है। डीआरआई उन लोगों की भी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş