सिलीगुड़ी,3 जनवरी(नि.सं.)। सरकारी हाइड्रेन को बंद कर अवैध रूप से नाली का निर्माण किया जा रहा था। इसे लेकर इलाकावासियों ने आवाज बुलंद की है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर रोड के पाइपलाइन इलाके में एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। 16 फीट का हाइड्रेन है। आरोप है कि निर्माणकारी संस्था के मालिक हाइड्रेन को बंद कर छोटी नाली बनाने का काम कर रहे हैं। कुछ साल पहले प्रमोटर ने हाइड्रेन के ऊपर अवैध रूप से ह्यूम पाइप लगाकर स्लैब बनाने की कोशिश की थी। स्थानीय निवासियों ने विरोध किया तो एसजेडीए और नगर निगम ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। इसके बाद नाले का काम फिर से शुरू किया गया। आज इलाकावासियों ने पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य के साथ मिलकर नाले के अवैध निर्माण का विरोध किया। अगर हाइड्रेन को छोटा किया गया तो इलाके के सैकड़ों लोग बारिश के दिनों में पानी में डूब जाएंगे। इस लिए उन्होंने नाले का निर्माण रुकवाने की मांग की। वहीं, बहुमंजिला निर्माणकारी कंपनी के मालिक संदीप गोयल ने कहा कि काम पूरी अनुमति से किया जा रहा है। स्थानीय निवासी बार-बार आकर काम रुकवा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार उन्हें काम नहीं करने दिया गया तो वे कानून का दरवाजा खटखटाएंगे।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
निवासियों ने सरकारी हाइड्रेन को बंद कर अवैध रूप से ड्रेन बनाने का आरोप, निवासियों ने उठाई आवाज
03
Jan
Jan