सिलीगुड़ी,03 मार्च (नि.सं.)। जीएसटी घोटाले के आरोप में सीजीएसटी के अधिकारीयों ने सिलीगुड़ी से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी का नाम प्रोमोद कुमार बेरीवाल है। वह कोलकाता के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी प्रोमोद कुमार बेरीवाल का देश के कई हिस्सों में कई कंपनियां हैं।
उक्त कारोबारी पर 32 करोड़ के आसपास जीएसटी घोटाले का आरोप है। बताया जा रहा है कि जैसे ही कारोबारी पर जीएसटी छुपाने का मामला सामने आते ही सीजीएसटी अधिकारीयों ने जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद उक्त कारोबारी को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।सीजीएसटी के सरकारी वकील रतन बनिक ने कहा कि प्रोमोद कुमार बेरीवाल ने जीएसटी के 32 करोड़ रूपये का घोटाला किया है। जो अब पेनलटी लेकर 50 करोड़ रुपया हो गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में जीएसटी की इतने बड़े घोटाले का मामला पहली बार सामने आई है। सीजीएसटी अधिकारी पूरी घटना की जांच कर रही है।