दार्जिलिंग, 10 सितंबर (नि.सं.)। जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने विभिन्न विकास बोर्ड के चेयरमैन के साथ एक बैठक की। बैठक में बोर्ड के कार्यों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी विकास बोर्ड का उद्देश्य पहाड़ का विकास करना है।
उसी तरह जीटीए का भी मुख्य उद्देश्य पहाड़ का विकास है। उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार के तरह कार्य किया जाए तो पहाड़ को और भी आगे ले जाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहाड़ के 80 प्रतिशत लोग विभिन्न कारणों से पहाड़ से बाहर है।
खास कर युवागण रोजगार में कमी के कारण पहाड़ से बहार कार्य करने को मजबूर है। लेकिन, जीटीए आने के बाद रोजगार के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पहाड़ के स्थायी समाधान, पहाड़ में घरेलु निवेश के वातावरण की श्रृष्टि करना सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गयी।