अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में दिखा तनाव

सिलीगुड़ी,24 सितंबर(नि.सं.)। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत के बाद सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में तनाव का माहौल देखा गया।बताया गया है कि सिलीगुड़ी के 17 नंबर वार्ड की रहने वाली 76 वर्षीय निहार बाला दास को आज सुबह अस्पताल में लाया गया। जब उन्हें पहले आपातकालीन विभाग में ले जाया गया तो उन्हें आउटडोर के डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा गया। इसके बाद आउटडोर में दिखाने के बाद डॉक्टर ने उन्हें एडमिट करने को कहा।


आरोप है कि जब उन्हें भर्ती करने के लिए ले जाया गया तो करीब डेढ़ घंटे तक परिवार वालों को अलग-अलग जगह घुमाया गया। बाद में जब किसी तरह इलाज शुरू हुआ तो वृद्धा की मौत हो गई। परिवार की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है। घटना के बाद उन्होंने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल सुपर को एक लिखित शिकायत सौंपी है।

सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सुपर डॉक्टर चंदन घोष ने कहा कि उन्हें मौखिक शिकायत मिली है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। उसकी रिपोर्ट आते है सबकुछ साफ हो जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *