कालचीनी,18 मई (नि.सं.)। पूरे कालचीनी ब्लॉक में हाथी का हमला देखा जा रहा है। हाथी के हमले में एक की व्यक्ति की मौत हो गयी। साथ ही हाथी के हमले में एक घर व दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
बताया गया है कि कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत दलसिंगपाड़ा गोपाल बहादुर बस्ती इलाके में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बक्सा जंगल से बुधवार रात करीब नौ बजे एक जंगली हाथी गोपाल बहादुर बस्ती इलाके में घुस गया। हाथी इलाके के निवासियों के सुपारी के बागागप को नष्ट कर था। तभी इलाके के निवासी श्याम बहादुर सार्की घर से निकले तो हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जिसके चलते वह वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद निवासियों व वन कर्मियों ने उसे बरामद कर पहले लताबाडी अस्पताल ले गये, जहां से उसे अलीपुरद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां आज सुबह व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर कालचीनी ब्लॉक के मधु चाय बागान में तीन श्रमिकों के घर पर हाथी ने हमला किया। हाथी ने घर में रखी राशन सामग्री को भी नष्ट कर दिया। इलाके के निवासी दहशत में हैं।