राजगंज, 10 जनवरी (नि.सं.)।राजगंज ब्लाॅक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के हरिचरण भिटा इलाके के निवासी हाथी के तांडव से परेशान है। बताया गया है कि शनिवार देर रात को इलाके के निवासी पंचानन राय और गोपाल राय के घरों पर दो हाथियों ने हमला किया।
पंचानन राय ने कहा कि रात को खाने के बाद सभी लोग सो गये थे। रात करीब 1 बजे अचानक किसी चीज की शोर सुनाई दी। इसके बाद उठकर देखा तो एक हाथी रसोई घर पर रखे चावल और सब्जियां चट कर रहा था, और एक हाथी मैरे मां के घर में ताडंव मचा रहा था।
70 से ऊपर की मां डर के मारे बिस्तर के नीचे छिप गई और किसी तरह अपना चान बचाया। वे लोग अभी भी डरे हुए है।इसके अलावा दोनों हाथियों ने उसके पड़ोसी गोपाल राय के घर में तांडव मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही आमबाड़ी रेंज के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।वन विभाग ने मुआवजे के लिए दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया।