सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.)।हाथी के हमले में मारे गये निरंजन राय के परिवार वालों से आज पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मुलाकात की।आज सुबह मंत्री गौतम देव 1 नंबर डाबग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव में निरंजन राय के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह हमेशा उनके पास खड़े रहेंगे। गौतम देव ने कहा कि 14 जनवरी को एक हाथी के हमले में निरंजन रात की मौत हो गयी थी। इसके अलावा हाथियों के झुंड ने उनके घर पर भी हमला किया था।
राज्य सरकार की ओर से परिवार को 3 लाख 56 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल, 56 हजार रूपये दिये गये है। वहीं, राज्य सरकार की ओर से घर और शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा।
दूसरी ओर, वन विभाग की ओर से भी मुआवजे के तौर पर निरंजन राय के परिवार वालों को 50 हजार रूपये दिये गये है और परिवार के एक सदस्यों को नौकरी भी दिया जायेगा।
मंत्री ने आगे कहा कि उक्त इलाके में कई परिवार वन विभाग के जमीन पर रह रहे हैं। उन परिवारों को जमीन का पट्टा देने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।