सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। हैदरपाड़ा बुद्ध भारती विद्यालय की छात्रा आयशा विश्वास ने उच्च माध्यमिक में अच्छे अंक प्राप्त की है। आयशा विश्वास अच्छे परिणाम कर उच्चशिक्षा प्राप्त करना चाहती है।
नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के गौरंगा पल्ली की निवासी आयशा बचपन से मेधावी छात्रा रही हैं। वह विद्यालय में भी प्रथम होती थी। आयशा ने 2019 में माध्यम की परीक्षा में भी पहला स्थान हासिल किया था।आयशा ने इस साल उच्च माध्यमिक में 457 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। आयशा इंग्लिश ऑनर्स लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देख रही है।
आयशा के पिता चयन विश्वास पेशे से सब्जी के व्यवसायी हैं। उन्हें सब्जी बेचकर अपनी बेटी की पढ़ाई पर खर्च करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि उनका सपना है कि उनकी बेटी दूर तक पढ़े, लेकिन कोरोना महामारी में उन्हें अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। आयशा ने कहा कि मैं मां-बाप की इकलौती बेटी हूं। उन्हें मुझ से बहुत उम्मीद है। मैं अपने पैरों पर खड़ा होकर उनके साथ रहने की कोशिश करूंगी। वहीं, दार्जिलिंग जिले के तृणमूल कांग्रेस के महासचिव तथा समाजसेवी मदन भट्टाचार्य और आयशा का अच्छा रिजल्ट सुनकर स्कूल पहुंचे।
आज विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वप्नेंदु नंदी और समाजसेवी मदन भट्टाचार्य ने आयशा को हैदरपाड़ा बुद्ध भारती विद्यालय में फूलों के गुलदस्ता और मिर्ठाइ देकर उसे बधाई दी। प्रधानाध्यापक स्वप्नेंदु नंदी ने कहा कि आयशा बहुत अच्छी छात्रा है। अब पता नहीं ऐसे परिणाम दोबारा कब आएंगे। मैं उसकी सफलता की कामना करता हूं।
समाजसेवी मदन भट्टाचार्य ने कहा कि खराब हालात मेधावी विद्यार्थियों को नहीं रोक सकता है। इसका प्रमाण आयशा है। मैं आयशा के साथ था, हू और आने वालों दिनों भी उसके साथ रहूंगा। वहीं, आयशा के माता-पिता ने कहा हम चाहते हैं कि जो हम नहीं कर पाये वह हमारी बेटी करें।