नागराकाटा, 18 अक्टूबर (नि.सं.)। हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन की ओर से नागराकाटा ब्लॉक स्थित टीआर चादर लाईन निवासी दिव्यांग असहाय किशन मुंडा को शिक्षण समाग्री प्रदान किया गया। वहीं, परिवार को खाद्य सामग्रियां भी दिये गये।
दूसरी तरफ, फाउंडेशन की ओर से मेटली ब्लॉक स्थित नकटी चाय बागान में पहुंचकर “सुकन्या कार्यक्रम” के तहत महिलाओं को सैनिटेरी नैपकिन भी दी गई।हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन के अध्यक्ष गोलफ बर्मन ने कहा कि दिव्यांग किशन मुंडा को स्कूल बैंग, खाता, पेनशिल समेत अन्य पढ़ाई की सामग्रियां सौंपी गई है।
इससे पहले भी किशन को पढ़ाई के लिए सामग्रियां दी गई थी। आने वाले दिनों में भी उक्त परिवार को इसी तरह से मदद किया जायेगा। इस दौरान हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन के सद्स्य अली अकबर, सुकन्या प्राजेक्ट हेड प्रिती शाह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे ।