जलपाईगुड़ी, 29 अप्रैल (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी विश्वबांग्ला कोविड अस्पताल से कोरोना संक्रमित की लाश गायब होने का मामला सामने आया है। ज्ञात हो कि 24 अप्रैल को मालबाजार के साउथ कॉलोनी की निवासी एक वृद्धा को जलपाईगुड़ी बिश्वाबांग्ला कोविड अस्पताल में भर्ती करावाया गया था। इसके बाद मरीज के परिवार के सदस्य रोगी से मिलने आये तो उन्हें बताया गया कि रोगी की मौत हो गयी है।
साथ ही अस्पताल की ओर से परिवार के सदस्यों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिया गया।बुधवार को परिवार के सदस्यों ने मरीज का शव देखने के लिए गये तो अस्पताल की ओर बताया गया कि शव को श्मशान ले जाया गया है। परिवार का आरोप है कि शव का पता नहीं चल पाया है। वहीं, मृतक के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए 26 हजार 500 रुपये लिए गए थे।
मृतक के परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर रामेंद्रनाथ प्रमाणिक ने कहा कि अगर ऐसा कोई आरोप पाया जाता है तो उचित जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।