सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर (नि.सं.)। 2020 खत्म होने में अब कुछ ही दिन रह गये है। नये साल का स्वागत करने के लिये पूरी दुनिया तैयार है। इसके लिये हर देश अपने-अपने अंदाज में नये साल के स्वागत के लिये जश्र्न की तैयारी कर रहे है। नये साल को लेकर पहाड़ से लेकर सिलीगुड़ी शहर पूरी तरीके से सज गया।
हालांकि, कोरोना का असर आज भी है। कोरोना के कारण लंबे समय से लॉकडाउन व सख्त नियमों की वजह से सभी लोग एक तरह से अपने घरों में बंद रहने को मजबूर थे।न्यू नॉर्मल लाइफ में आने के लिये लोग क्रिसमस और नए साल से पहले पहाड़ व डुआर्स में घूमने के लिये भीड़ इकट्ठा कर रहे है। साथ ही टूर ऑपरेटर से लेकर होटल व्यवसायी समेत वाहन के चालक हर साल इस समय का इंतेजार करते है।
हालांकि, कोरोना माहौल में पूजा के बाद से थोड़ी चिंता थी, लेकिन जिस तरह से पर्यटक आ रहे हैं, देख कर लग रहा है पर्यटन उद्योग फिर से पहले की तरह हो रहा है। पर्यटक क्रिसमस से पहले ही दार्जिलिंग, सिक्किम और डुआर्स के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं।
दार्जिलिंग के ज्यादातर होटल पर्यटकों से भर गया है। पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने और सफेद चादर से ढके कंचनजंगा के खुबसुरत नजारें को देखने के लिए कोलकाता सहित अन्य राज्यों के पर्यटक सिलिगुड़ी होते हुए पहाड़ के लिये रवाना हो रहे है। नए साल में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि कोरोना का अंत होकर सब कुछ फिर से सामान्य हो जाएगा।