सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। चुनाव से पहले फिर से गोरखालैंड को लेकर पहाड़ के लोगों के साथ कोई धोखा नहीं, हम पहाड़ को लेकर स्थायी समाधान चाहते हैं।यह संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त सर्वोच्च स्वायत्तता है।
आज सिलीगुड़ी में सीपीआईएम के जिला सचिव जिबेश सरकार ने पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में ऐसे ही बातें कही। हाल ही में गोरखालैंड पर द्विपक्षीय बैठक करने का आवेदन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक चिट्ठी पहाड़ में भेजा गया है।इस बैठक में राज्य के गृह सचिव और दार्जिलिंग के जिलाशासक और जीटीए के प्रधान सचिव को बुलाया गया है।
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के शिंगमारी पार्टी कार्यालय को भी एक चिट्ठी भेजा गया है। आज इस बैठक के संबंध में जिबेश सरकार ने कहा एक बैठक होनी चाहिए।लेकिन पहाड़ में एक स्थायी समाधान करनी होगी।इस समाधान के लिए पहाड़ के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करनी होगी।