इस्लामपुर, 11 मई (नि.सं.)। इलाज मेें लापरवाही के चलते एक प्रसूता व नवजात की मौत का आरोप लगा कर परिजनों द्वारा इस्लामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तोड़-फोड़ करने मामला सामने आया है। मृतक का नाम रंगीला है। वह इस्लामपुर थाने के महब्बतपुर इलाके की निवासी थी।
मृतक गृहिणी के ससुर एकराम उद्दिन ने कहा कि रविवार रात को उनकी प्रसूता बहू को इस्लामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आरोप है कि भर्ती करवाने के बाद डाॅक्टरों ने यह नहीं देखा कि प्रसूता को क्या समस्या हो रही। देर रात को रंगीला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद कुछ समय बाद जानकारी मिली कि रंगीला की हालत बिगड़ने लगी है। बाद में अस्पताल में जाकर देखा कि उनकी बहू की मौत हो गयी है।
इस घटना के बाद परिवार वालों ने चिकित्सकों के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। आरोप है कि सीजर सही तरीके से नहीं की गयी और अतिरिक्त खून निकलने के कारण रंगीला की मौत हुई है।
वहीं, आरोप है कि घटना के बाद सोमवार तड़के मृतक के परिवार वालों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ किया। बाद में सुरक्षा गार्ड घटनास्थल पर पहुंचे और परिस्थिति को नियंत्रित किया।