फांसीदेवा,17 अप्रैल (नि.सं.)। चिकित्सा में लापरवाही के चलते मरीज की मौत का आरोप लगाते हुए फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में माहौल काफी गर्म हो गया। मृतक का नाम मोहम्मद तमीजुद्दीन है। वह फांसीदेवा के कालू जोत का निवासी था।
बताया गया है कि मोहम्मद तमीजुद्दीन को तीन दिन पहले पेट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया था। आरोप है कि मरीज को सरकारी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद भी मरीज को चिकित्सा सुविधा नहीं दी गई। साथ ही मरीज को बिना इलाज के अस्पताल में ऐसे ही रखा गया था। गुरुवार को मरीज की मौत हो जाने पर स्थिति गरमा गई।
दूसरी ओर,घटना की खबर मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की खबर पाकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कर्माध्यक्ष अधिकारी आइनुल हक मौके पर पहुंचे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। फांसीदेवा ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शाहीनूर इस्लाम ने कहा कि कोई लापरवाही नहीं हुई, मरीज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।