सिलीगुड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। इन दिनों युवाओं में टैटू का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग तरह-तरह के टैटू अलग-अलग बॉडी पार्ट्स पर बनवाकर उसे फ्लॉन्ट करते रहते हैं। ऐसे में टैटू आर्टिस्टों को भी काफी पहचान मिल रही है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कई टैटू आर्टिस्ट हैं जिन्हें खूब लोकप्रियता मिल रही है। ऐसे ही एक टैटू आर्टिस्ट हैं सिलीगुड़ी के 23 नंबर वार्ड के निवासी शुभ मालाकार, जिनका नाम सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2023’ शामिल किया गया है।
शुभ महज 16 साल का है। उसे बचपन से ही चित्राकंन करने का शौक था। इसके बाद बॉडी पर टैटू बनाने में उसकी दिलचस्पी बढ़ने लगी। शुभ को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2023’में भारत के सबसे कम उम्र के टैटू कलाकार के रूप में चुना गया है। गुरूवार को मेडल, सर्टिफिकेट और किताब शुभ का घर पहुंचा। उसकी सफलता से उसका परिवार काफी खुश है। आज 23 नंबर वार्ड कमिटी की ओर से वार्ड पार्षद लक्ष्मी पाल ने शुभ को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।