सिलीगुड़ी ,10 सितंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के बच्चों ने नेपाल में जाकर अपने देश का परचम लहराया है। सिलीगुड़ी के बच्चों ने नेपाल में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में भारत का लोहा मनवा कर आए है। बच्चों की कामयाबी से सिलीगुड़ी में खुशी का माहौल है।
इसलिए नेपाल में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सिलीगुड़ी 46 नंबर वार्ड जातीय शक्ति संघ व पाठागार क्लब की तरफ से सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नेपाल के काठमांडू में दो और तीन सितंबर को इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। जिसमें सिलीगुड़ी के बच्चों ने भी हिस्सा लिया था। इस चैंपियनशिप में सिलीगुड़ी के 5 बच्चों ने तीन गोल्ड, दो रूपा और तीन ब्रोंज मेडल जीता है। इसलिए आज जातीय शक्ति संघ व पाठागार क्लब की तरफ से बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जातीय शक्ति संघ व पाठागार क्लब के सचिव अभिजीत कर्मकार ने बताया कि नेपाल के काकरभिट्टा में दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें जातीय शक्ति संघ व पाठागार के पांच बच्चों ने कुल आठ मेडल जीते है। यह काफी खुशी का माहौल है। इसलिए आज क्लब की तरफ से भारत और सिलीगुड़ी का नाम रोशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया है।