इंडोर स्टेडियम में बने सेफ होम में राष्ट्र सेविका समिति ने सौंपी स्टीम मशीन

सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। राष्ट्र सेविका समिति ने इंडोर स्टेडियम में बने सेफ होम में कोरोना पीड़ितों के लिये स्टीम मशीन सौंपी है। संस्था की सदस्य शांता पाल ने कहा कि इस समय में कोरोना पीड़ितों को भाप लेने की जरूरत है इस लिये यह पहल की गयी है।


सेफ हाउस के डॉक्टर एसपी दे ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल हैं। उन्होंने पिछले साल कोरोना पीड़ितों के लिये खाद्य सामग्रियां भी सौंपा था। डॉक्टर एसपी दे ने कहा कि बहुत से लोग कोरोना से पीड़ित होकर घर पर रह रहे हैं और ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने के बाद वे लोग सेफ होम में आ रहे है।

लेकिन ऐसा करना उचित नहीं है। यदि ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है तो विशेष उपचार की आवश्यकता होती है जो सेफ होम में लगभग असंभव है। इसलिए बिना समय बर्बाद किए शुरू से ही सही निर्णय लेने की जरूरत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet girişcasibom girişcasibom giriş