सिलीगुड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। ’21 जुलाई को धर्मतल्ला चलो’ के नारे के साथ तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की ओर से एनजेपी में एक विशाल रैली निकाली गई।
इस दिन रैली एनजेपी आईएनटीटीयूसी के कार्यालय के सामने से शुरू हुई। जो नेताजी मोड़, अग्रणी संघ सहित विभिन्न इलाकों का परिक्रमा कर नेताजी मोड़ पहुंची। रैली का नेतृत्व दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस आईएनटीटीयूसी (समतल) के अध्यक्ष निर्जल दे और एनजेपी आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुजय सरकार ने किया। रैली के बाद नेताजी मोड़ पर एक पथ सभा का आयोजन किया गया। जहां कार्यकर्ताओं को 21 जुलाई के बारे में संदेश दिया गया। इसके साथ ही धर्मतल्ला चलने का आग्रह किया गया।
