सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में IOC गेट के सामने एक तेल टैंकर में आग लग गई। सिलीगुड़ी के लोग एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे। इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आग तब लगी जब एक टैंकर का टायर अचानक फट गया। आग देखते ही IOC ने आग बुझाने वाले उपकरणों से आग बुझाना शुरू कर दिया। दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। IOC के कर्मचारियों के त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी मुसीबत टल गई। दमकल विभाग और पुलिस ने मिलकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
