जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम सीएसटी व विश्वकर्मा थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफार्स किया है।वहीं, पुलिस ने मौक से सिलीगुड़ी के दो निवासी समेत 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में सट्टा उपकरण और नकदी जब्त किये है।आरोपियों की पहचान रमेश पारीक (40) सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली, सुजल कुमार दास (36) सिलीगुड़ी के घोगोमाली, फिरोज अंसारी (27)बानरहाट और कोलकाता के निवासी प्रमोद वैद (52 )के रूप में हुई है, जबकि बाकी दो आरोपी मुकेश मालपानी (36) जयपुर के निवासी है और मोहित कुमार (28) हरियाना का निवासी है।
जयपुर के पुलिस कमिशनर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके के आखेपुरा के पास एक फार्महाउस में आईपीएल का सट्टा चल रहा था।इसके बाद गुप्त सूत्रों के आधार पर जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम व विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गुरुवार रात को संयुक्त अभियान चलाकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते वक्त रंगे हाथों उक्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
इसके पास से 74 हजार रुपये सट्टा रकम, 58 मोबाइल, 3 एएलईडी, 4 लैपटॉप आदि सट्टा उपकरण और लाखों रुपये सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किये गये है। इसके अलावा आरोपियों के पास से एंटी करप्शन फाउंडेशन व कोलकाता पुलिस क्लब के फर्जी आईकार्ड और नकली प्रेस कार्ड भी बरामद किए गए है।