सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। आईआरसीटीसी की ओर से ‘स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा’ नाम से एक विशेष टूरिस्ट ट्रेन शुरू की जा रही है। आज सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन कर आईआरसीटीसी के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी है।
इस संबंध में संगठन की ओर से विश्व रंजन साहा ने कहा कि ट्रेन 26 नवंबर को श्री रामपथ यात्रा के लिए अगरतला से रवाना होगी। इसके बाद 27 नवंबर की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी। ट्रेन में स्लीपर कोच और एसी कोच होंगे।
ट्रेन में खाने की व्यवस्था भी होगी। स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के लिए बुकिंग खुला गया है। टिकट आईआरसीटीसी की ऑफिसियल टूरिज्म वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया जा सकते है। पूरी ट्रीप 7 रात और 8 दिनों में खत्म होगी।