सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। इस साल भी होली में बशुंधरा वसंत उत्सव आम लोगों के लिए नहीं खुला रहेगा। कोरोना महामारी के कारण बसुंधरा मेें वसंत उत्सव 2020 को स्थगित कर दिया गया था।हालांकि, वसंत उत्सव को इस बार स्थगित नहीं किया गया है,लेकिन कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं।
इस बार उत्सव में अबीर की जगह फूलों की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा।आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में बशुंधरा की ओर सुजीत राहा ने कहा कि इस बार बशुंधरा आम जनता के लिए खुला नहीं होगा।
28 मार्च को कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतिभागियों की उपस्थिति में वसंत उत्सव मनाया जाएगा।कोरोना नियमों मान कर मास्क और सैनिटाइज़र का उपयोग अनिवार्य होगा। इसक अलावा अबीर के बजाय फूलों की पंखुड़ियों का उपयोग किया जाएगा। वसंत उत्सव फूलों की पंखुड़ियों के रंग के साथ मनाया जाएगा।