सिलीगुड़ी, 8 नवंबर (नि.सं.)।दिवाली के मौके पर आकाश को रोशन न कर घर को दीये की रोशनी से सजाये। सभी के बीच इस जागरूकता को फैलाने के लिए एक स्वयंसेवी संगठन ने एक अभिनव पहल की है। आज संस्था की ओर से मिट्टी के दीये राहगीरों में वितरित किये गये है।
एक और जहां पूरा बाजार विभिन्न विदेशी लाइटों से सज चुका है। वहीं, उक्त संस्था आम लोगों में निःशुल्क मिट्टी के दीये वितरित कर रहे है। वे लोग वैन में दीये सजा कर शहर के विभिन्न जहगों में घूम कर आम लोगों में मिट्टी के दीये सौंप रहे हैं।
संस्था के कर्ताधर्ता राकेश दत्त ने कहा कि चाइनीज लाइट और आतिशबाजी से लोगों को दूर रखने के लिए यह पहल की गयी है। वे लोग आम लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस साल दीवाली पर लोग अपने घरों को देसी दीये की रोशनी से सजाएं।आज संस्था की ओर से राहगीरों के हाथों में 10 मिट्टी के दीये दिये गये है। राहगीर भी दीये पाकर काफी खुश हैं।