इस्लामपुर,14 जनवरी (नि.सं)। गुरुवार सुबह इस्लामपुर के मेला माठ में अग्निकांड की घटना में पांच घर जलकर राख हो गई है। वहीं, घटना के बाद से इलाके में हलचल मचा गया। जानकारी के अनुसार घटना के बारे में पता चलते ही स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये।साथ की इसकी खबर दमकल विभाग को भी दी गयी।
खबर मिलते ही दमकल के एक इंजन मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रण में लिया। फ़िलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है। वहीं दमकल कर्मियों का अनुमान है कि शायद शॉर्ट सिर्किट की वजह से आग लगी होगी।