सिलीगुड़ी, 24 फरवरी (नि.सं.)। पूरा देश शांतिपूर्ण चुनाव चाहता है। पश्चिम बंगाल की जनता भी शांतिपूर्ण चुनाव चाहती है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस बार का विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा। वहीं चुनाव शांतिपूर्ण हो सके इसे लेकर आम जनताओ को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
आज बागडोगारा हवाई अड्डे पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यह बातें कही। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल होने के लिये राज्यपाल अपनी पत्नी के साथ आज दार्जिलिंग पहुंचे है। कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग होते हुए सीधे दार्जिलिंग के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार वह कल कोलकाता वापस लौटेंगे।