सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के समाज सेवा संस्था जैन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
बताया गया है कि आज नगर निगम के 6 नंबर वार्ड अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद स्कूल में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और आंखों की जांच करवायी। साथ ही नगर निगम के सहयोग से 600 लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी खुराक दी गई। शिविर में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार व अन्य लोग मौजूद थे।
इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष बचराज बोथरा ने बताया कि सिलीगुड़ी के विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर एवं सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से 600 लोगों को निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। हमारा लक्ष्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। इसी उद्देश्य से आज इस शिविर का आयोजन किया गया है।