सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए है। आज तृणमूल दार्जिलिंग के जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने उक्त जलमग्न इलाकों का जायजा किया।उनके साथ 40 नंबर वार्ड के को-ऑर्डिनेटर सत्यजीत अधिकारी, वार्ड 41 नंबर वार्ड के रवि राय और प्रदीप गोयल थे।
वहीं, 40 नंबर वार्ड के अशरफ नगर में पहुंचते ही वार्ड को- ऑर्डिनेटर सत्यजीत अधिकारी को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।सभी के सामने स्थानीय लोगों के साथ बहसबाजी करने लगे। बाद में रंजन सरकार ने परिस्थिति को संभाला।स्थानीय सूत्रों के अनुसार हर साल थोड़ी सी बारिश होने पर इलाके मेें पानी जमा हो जाता है। इलाके के सड़क की स्थिति बेहाल है। वहीं, निकासी व्यवस्था ही अच्छा नहीं है।
आरोप है कि इलाके के काम तो बहुत दूर की बात हैै। वार्ड को-ऑर्डिनेटर सत्यजीत अधिकारी इलाके में दिखते भी नहीं हैं। हालांकि, इलाके के को-ऑर्डिनेटर सत्यजीत अधिकारी ने स्थानीय लोगों के गुस्से को महत्व देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक राजनीतिक मकसद है। सभी आरोप बेबुनियाद हैं।