राजगंज,16 मई (नि.सं.)। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से घरों में इस्तेमाल होने वाला गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। जिससे राजगंज ब्लॉक अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के हरसिंग जमादरगछ के के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर पड़ोसियों से आए दिन विवाद हो रहे है। ग्रामीण चाहते हैं कि जल निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए।
राजगंज ब्लॉक अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के हरसिंग जमादरगछ में कई परिवार रहते हैं। ग्राम पंचायत की विभिन्न सेवाएं वहां पहुंचने के बावजूद जल निकासी की व्यवस्था का अभाव है। नतीजा यह है कि घरों में इस्तेमाल होने वाला गंदा पानी सड़क पर जम रहा है। जब बारिश होती है तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पानी जमा होने से आवागमन के साथ-साथ बदबू भी फैल रही है। निवासियों का आरोप है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता चुनाव के दौरान नाली निर्माण का वादा करते हैं।
वोट खत्म होने के बाद नेता अपने वादे भूल जाते हैं। नालियां नहीं होने से जल निकासी की समस्या होती है और पड़ोसियों से झगड़ा भी होता है। इस संबंध में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुद्दीन अहमद ने कहा कि मुझे पहले किसी ने इस बारे में नहीं बताया है। कल कुछ ग्रामीणों ने मुझे इस बारे में बताया है। जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।