जलपाईगुड़ी, 2 जून (नि.सं.)। कोरोना के बीच जलपाईगुड़ी शहर में इंसेफेलाइटिस का आतंक देखा जा रहा है। वहीं, इंसेफेलाइटिस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम शेखर सरकार (48) है। वह जलपाईगुड़ी के पांडापाड़ा का निवासी थे। कल रात शेखर सरकार की मौत के बाद आज सुबह शेखर सरकार के घर के पास बाजार में एक सुअर की मौत भी हुई है। इस घटना को लेकर इलाके के निवासियों में आतंक फैल गया है।
जलपाईगुड़ी के पांडापाड़ा के निवासी शेखर सरकार अलीपुरद्वार के शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी थे। वह पिछले 40 दिनों से बीमार थे। पिछले 15 दिनों से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में शेखर सरकार का इलाज चल रहा था, जहां सोमवार देर रात को उनकी मौत हो गयी। बताया गया है कि इंसेफेलाइटिस रोग से पीड़ित होने की वजह से उनकी मौत हुई है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि शेखर सरकार के घर के पास कालीबाड़ी बाजार में आज सुबह एक सुअर की मौत हो हुई है। सुअर इंसेफेलाइटिस बीमारी के वाहक है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सुअर शेखर सरकार के घर के पास खुलेआम घुमते नजर आते है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में प्रशासन को बार-बार जानकारी देने के बावजूद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।