प्रयागराज के कुंभ मेले में लापता हुई बेलाकोबा की महिला घर लौटी, खुशी का माहौल

राजगंज, 1 फरवरी(नि.सं.)। प्रयागराज के कुंभ मेले में लापता हुई बेलाकोबा की एक महिला घर लौट आई है। बेलाकोबा के शिकारपुर चाय बागान के हाटखोला लाइन निवासी रेसमीत मेहर प्रयागराज में महाकुंभ में जाने के बाद पिछले दो दिनों से लापता थी। चिंता में उसके परिवार वालों की रातों की नींद उड़ गई थी। महिला आखिरकार शुक्रवार की रात घर लौट आई।
मालूम हो कि 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद रेसमीत नदी के किनारे खड़ी थी। उसी दौरान भगदड़ में वह अपने पति से अलग हो गई। फिर किसी तरह वहां के स्थानीय निवासियों की मदद से वह ट्रेन पकड़कर पटना पहुंची। वहां से दूसरी ट्रेन लेकर शुक्रवार को 3 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंची। फिर एनजेपी-हल्दीबाड़ी वाया बेलाकोबा लोकल ट्रेन लेकर शाम 6 बजे बेलाकोबा स्टेशन पर उतरी और वहां से घर पहुंची। 
महिला के घर पहुंचते ही परिजनों ने राहत की सांस ली। रेसमीत मेहर ने कहा कि भीड़ में अलग होने के बाद स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। ट्रेन में भी कई लोगों ने सहयोग किया। 
इस दिन राजगंज विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार और बेलाकोबा आउटपोस्ट ओसी केसांग टी लेप्चा ने घर जाकर महिला का स्वागत किया। भाजपा जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष नकुल दास भी महिला के घर पहुंचे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişcasino siteleriDeneme BonuslarOnwinbahsegel girişholiganbetholiganbet girişonwinpusulabet girişgrandpasha girişbets10casibom girişistanbul escortextrabetescort beylikdüzücasibomistanbul escortbets10