जलपाईगुड़ी, 14 मई (नि.सं.)। कोरोना जांच के लिये जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनगार के कैदियों के स्वाब का नमूना संग्रह करने का कार्य शुरू हो गया है। गुरूवार को उत्तर बंगाल के सभी जिलों के कोरोना वायरस संबंधित मामले को देखने वाले डॉ सुशांत कुमार राय, जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रमेंद्रनाथ प्रामानिक व स्वास्थ्यकर्मियों के उपस्थिति मेें स्वाब संग्रह किया गया।
केंद्रीय संशोधनगार के अनुसार इस समय संशोधनगार में 1246 से ज्यादा कैदी है।कैदियों के साथ-साथ कर्मचारियों का जांच किया गया। आज स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कई हिस्सों में बट कर जेल के अंदर ही कैदियों के स्वाब संग्रह किया गया।
संग्रहित स्वाबों को उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में भेजा जायेगा। उत्तर बंगाल के सभी जिलों के कोरोना वायरस संबंधित मामले को देखने वाले डॉ सुशांत कुमार राय ने कहा कि उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल स्वाबों की जांच की जायेगी।