जलपाईगुड़ी, 19 जून (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में वर्चुअल कोर्ट चालू होने जा रहा है। ऐसी ही जानकारी सर्किट बेंच की सहायक सरकारी वकील अदिति शंकर चक्रवर्ती ने दी है।
प्रिंसिपल कोर्ट से उक्त वर्चुअल कोर्ट चलेगा।जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के सहायक सरकारी वकील अदिति शंकर चक्रवर्ती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के कारण हाईकोर्ट, प्रिंसिपल बेंच और जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच बंद था।
पिछले हफ्ते हाईकोर्ट प्रबंधन व जस्टिसों के साथ एक बैठक की गई थी। बैठक में निर्णय लिया कि वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से आपराधिक मामले की जमानत और विरोधी जमानत का आवेदन किया जा सकता है। इस फैसले के बाद अगले सप्ताह से वर्चुअल कोर्ट चालू होगी। सरकारी वकील अदालत में आएंगे। अदालत खुली रहेगी, लेकिन पांच से अधिक लोग वहां मौजूद नहीं हो सकते है।
इस मामले की सुनवाई लैपटॉप टैब के माध्यम से की जाएगी। इतना ही नहीं ऑनलाइन के माध्यम से मामला दर्ज किया जा सकता है। प्रिंसिपल बेंच में कोलकाता के न्यायाधीश बैठेंगे। वर्तमान में जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में कोई न्यायाधीश नहीं आ रहे है।