राजगंज, 8 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के कैनल मोड़ से हरिचरणभिटा तक करीब साढ़े तीन किलोमिटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जलपाईगुड़ी जिला परिषद की तरफ से सड़क निर्माण कार्य में 58 लाख रूपये खर्च किये जा रहे हैं।
बुधवार को जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस सड़क के बनने से बनियापाड़ा, बीरबान व हरिचरणभिटा गांव के लोगों को यातायात में सुविधा होगी। लंबे समय के बाद सड़क निर्माण होने से इलाके के लोग खुश हैं।
आज के कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी जिला परिषद के को-मेंटर अहिदार रहमान, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्षा पूर्णिमा राय, ग्राम पंचायत प्रधान शशि चंद्र बर्मन एवं उप प्रधान तुषार कांति दत्त के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।