जलपाईगुड़ी, 16 अप्रैल (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले को क्लस्टर जाॅन के रूप में घोषणा के बाद आज जलपाईगुड़ी नगर पालिका की ओर से पुलिस प्रशासन को शहर के पांच मुख्य सड़कों को बंद करने का आवेदन किया है।
मालूम हो कि बुधवार को केंद्र सरकार ने राज्य के कई जिलों के साथ जलपाईगुड़ी को क्लस्टर जाॅन के रूप में घोषणा किया था। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के चेयरमैन इन-काउंसिल स्वास्थ सैकत चटर्जी ने आज जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी को कोतवाली थाने के आईसी के माध्यम से एक आवेदन किया है। आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि केंद्र सरकार ने कोरोना के मुकाबला करने के लिए जलपाईगुड़ी जिले में क्लस्टर के रूप में घोषणा की है।
इसी वजह से जलपाईगुड़ी के मुख्य पांच प्रवेश मार्ग आशा मोड़, गोशाला मोड़, पहाड़पुर मोड़, 73 मोड़ व पार्क मोड़ को पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए। वहीं, इन मार्गों में नाका चेकिंग व निगरानी बढ़ाने की भी आवेदन की गयी है। दूसरी ओर, जलपाईगुड़ी नगर पालिका की ओर से जलपाईगुड़ी शहर के सरकारी संस्थानों को सैनिटाइज करने की कार्य शुरू की गयी है।