राजगंज,22 अगस्त (नि.सं.)। अलोक दास को जलपाईगुड़ी जिले में तृणमूल के को-ऑडिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।को-ऑडिनेटर की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह आज जलपाईगुड़ी पहुंचे। आज उन्होंने जलपाईगुड़ी जिले के चेयरमैन तथा राजगंज के विधायक खगेश्वर राय के साथ एक बैठक की।
इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के राजगंज ब्लॉक के चेयरमैन मोशर्रफ हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्यमोहन राय समेत अन्य नेता उपस्थित थे। अलोक दास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 2021 के विधानसभा चुनाव तक जलपाईगुड़ी जिले के सांगठनिक मामलों को देखने की जिम्मेदारी दी है।
इस लिये वह सभी स्तरों के नेताओं से मिलने के लिए जलपाईगुड़ी आए हैं।वह पहले दौरे में तृणमूल और तृणमूल के सभी शाखाओं के नेतृत्व से मिलेंगे।उनका मुख्य लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान मेे खकर पार्टी के संगठन को मजबूत करना है।