जलपाईगुड़ी, 11 अगस्त (नि.सं.)।जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस ने गांजा के तस्करी के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम तेजवीर है। वह बिहार के पटना का निवासी है।
गुप्त सूत्रों के आधार पर कोतवाली थाने के आईसी बिपुल सिन्हा ने विशाल पुलिस वाहिनी को लेकर जलपाईगुड़ी के 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के गोशाला मोड़ पर सभी वाहनों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान एक ट्रक रोका गया। इसके बाद ट्रक में तलाशी कर 150 किलो गांजा बरामद किया गया। ट्रक में आर्मी का स्टिकर लगा हुआ था। बाद में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपये है। गांजा को मणिपुर के इंफाल से सिलीगुड़ी में तस्करी करने उद्देश्य था। आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ कर पुलिस को पता चला कि वह सेना के एक जवान के कुछ सामान पटना ले जा रहा था।
बीच सड़क पर ट्रक को खड़ा कर कुछ बोरियों को सिलीगुड़ी ले जाने के लिए कहा। उक्त बोरियों से गांजा बरामद की गई है। कोतवाली पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।