जलपाईगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। जिसके चलते जिला स्वास्थ्य विभाग की समस्या बढ़ गयी है। फिलहाल, जिले के सभी कोरोना अस्पताल कोरोना मरीजों से भर्ती हो गया है।
इस लिये जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक वैकल्पिक कोरोना अस्पताल बनाने के लिये जगह ढूंढ़ना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि आज जलपाईगुड़ी के जिलाशासक अभिषेक तिवारी, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और नगर पालिका के प्रशासक बोर्ड के सदस्यों ने एक बैठक की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब से बिना लक्षणों वाले कोरोना मरीजों का इलाज होम आईसोलेशन में रख कर किया जायेगा। हर दिन जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण जिला स्वास्थ्य विभाग को परेशानी हो रही है।
जलपाईगुड़ी कोरोना अस्पताल के सभी बेड मरीजों से भर गये हैं। इस वजह से जिला स्वास्थ्य विभाग ने फिर से कोरोना अस्पताल बनाने के लिए नई जगह की तलाश शुरू कर दी है।