जलपाईगुड़ी, 12 सितंबर (नि.सं.)। मां की दूध पीने के दौरान गले में दूध अटकने के कारण एक नवजात की मौत हो गई है। यह घटना जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड हब की है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है।
बताया गया है कि जलपाईगुड़ी जिले के भक्तिनगर थाना अंतर्गत मंतादारी इलाके की निवासी प्रतिमा राय को 6 सितंबर को जलपाईगुड़ी मदर एंड चाइल्ड हब में भर्ती कराया गया था। 9 सितंबर को प्रतिमा राय ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची हल्के पीलिया से पीड़ित थी।इसके अलावा बच्चा स्वस्थ थी। शुक्रवार रात को जब प्रतिमा देवी अपनी बेटी को दूध पीला रही थी तभी बच्ची के गले में दूध अटक गया।
कार्यरत नर्सिंग स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को बचाने की कोशिश किया, लेकिन रात करीब 11 बज कर 45 मिनट पर बच्ची की मौत हो गई। प्रतिमा राय के परिवार के सदस्य संजय राय ने कहा कि बच्ची हल्के पीलिया से पीड़ित थी। हमें कल रात अस्पताल से खबर मिली कि मां के दूध पीने के दौरान बच्ची की गले में दूध अटकने के कारण उसकी मौत हो गयी है।