खोरीबाड़ी,30 दिसंबर(नि.सं.)। पुलिस ने शॉल की लकड़ी की तस्करी की योजना को विफल कर दिया है। बिहार ले जाये जाने से पहले ही लाखों रुपये मूल्य की शॉल की लकड़ियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि एक वाहन से लाखों रुपये की लकड़ी की तस्करी की साजिश थी। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने खोरीबाड़ी के फूलबर जोत इलाके में एक वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से शॉल की लकड़ियां बरामद हुई।
इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम निर्मल तिग्गा है। वह नक्सलबाड़ी के मेरिव्यू जोत का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जंगल से लकड़ी चुराकर उसकी तस्करी करने की योजना थी। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।