सिलीगुड़ी, 29 जून (नि.सं.)। डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 15 नंबर वार्ड में दीघा जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद वितरित किया। आज सुबह उन्होंने राशन डीलरों के साथ इलाके के विभिन्न घरों में जाकर खुद प्रसाद पहुंचाया।
डिप्टी मेयर रंजन सरकार की इस मानवीय पहल से स्थानीय लोग खुश हैं। रंजन सरकार ने कहा कि बहुत से लोग अभी तक दीघा जगन्नाथ मंदिर नहीं जा पाए हैं, लेकिन उन्हें अपने घर से ही प्रसाद मिलने से बेहद खुशी हो रही है। उनका मानना है कि इस पहल से इलाके के लोगों के साथ आध्यात्मिक रिश्ता और मजबूत होगा।