जलपाईगुड़ी,13 मई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी में परिवहन कर्मचारियों और हॉकरों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बताया गया है कि आज से जलपाईगुड़ी में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। हालांकि, लाइन में खड़े होने से यह टीका नहीं मिलेंगी।
पूरी प्रक्रिया जिलाशासक के तत्वावधान में और स्वास्थ्य विभाग के देखरेख में होगी। केवल पंजीकृत लोग जिनके नाम जिलाशासक के कार्यालय से आएंगे, उन्हें टीका लगाया जाएगा।
उत्तरबंग के जनस्वास्थ्य विभाग के ओएसडी डॉक्टर सुशांत राय ने कहा कि फिलहाल 300 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस लिये ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के प्रशासनिक भवन संलग्न पीपी यूनिट में यह टीकाकरण चल रहा है।