जलपाईगुड़ी, 25 जुलाई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने आज जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में एक जरूरी बैठक की। इस बैठक में कोविड अस्पतालों के परिसेवाओं हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।बैठक के बाद रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन तथा सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन ने कहा अब से प्रति दिन अस्पातल के मरीजों को क्या भोजन दिया जा रहा है, इसे देखने के लिये डॉक्टर अस्पताल का औचक निरीक्षण करेंगे। साथ ही अस्पताल के अंदर मरीजों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर अंकुश लगाया जाएगा।
इसके अलावा कुछ लोग राजनीतिक रूप से सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग इनकी काउंसलिंग करने के बारे में सोच रही है।
इस दौरान जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन तथा सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन, जिलाशासक अभिषेक कुमार तिवारी, उत्तरबंग ओएसडी डाॅक्टर सुशांत राय, सदर अस्पताल के अधीक्षक डाॅक्टर गयाराम नस्कर समेत नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित थे।