जलपाईगुड़ी, 12 अगस्त (नि.सं.) श्रमिक व मालिक के असंतोष के कारण जलपाईगुड़ी जिले में एक बड़े बिस्कुट फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है।मालिक पक्ष की ओर से 20 जून से फैक्ट्री लाॅकआउट की घोषणा की।
कई बार चर्चा करने के बाद कोई समाधान न होने कारण आखिरकार मालिकपक्ष और नाॅथबंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जिलाशासक से संपर्क किया। नाॅथबंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव सुरजीत पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम सत्ताधारी दल के श्रमिक नेता तपन दे के कारण फैक्ट्री नहीं खोल पा रहे हैं। वह दादागिरी कर रहे है।
इस संबंध में पहले राजंगज ब्लाॅक ऑफिस के बीडीओ व विधायक खगेश्वर राय के अनुरोध पर फैक्टरी खोलने के बारे में एक बैठक की थी, लेकिन तपन देन ने उस बैठक में हम लोगों पर हमला किया। ठीक से काम नहीं करने के कारण 32 श्रमिकों को छटाई करने को कहा गया। लेकिन तपन दे यह स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। हम वीआरएस देने के लिए भी तैयार हैं।
सुरजीत पाल ने आगे कहा हम फैक्ट्री चलाना चाहते हैं। इसीलिए आज जिलाशासक से संपर्क किया है।वहीं, श्रमिक नेता तपन दे ने इन आरोपों को गलत बताया हैं। उन्होंने कहा कि वे जिलाशासक की बैठक में सभी मुद्दों को उठाना चाहते है।
उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में हमारा कोई यूनियन नहीं था। पिछले 9 महीनों से यूनियन बना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लाॅकडाउन के दौरान मालिकपक्ष 50 मजदूरों को बाहर से लाये थे और इसके लिय 32 स्थानीय श्रमिकों को निकालना चाहते है। उनकी मांग है कि सभी मज़दूरों को उचित वीआरएस देने के बाद ही काम से निकाला जाये। लेकिन मालिक पक्ष को ये स्वीकार नहीं है।