राजगंज,15 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के जलापूर्ति विभाग के मेयर परिषद दुलाल दत्त ने फूलबाड़ी जल परियोजना का जायजा लिया। नया कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने आज फूलबाड़ी जल परियोजना का जायजा लिया। गौरतलब है कि राजगंज के फूलबाड़ी जल परियोजना के माध्यम से सिलीगुड़ी शहर में पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
हालांकि, फूलबाड़ी 1 और फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के लोग पेयजल से वंचित हैं। लंबे समय से स्थानीय लोग शुद्ध पेयजल की मांग कर रहे है। वहीं, सिलीगुड़ी शहर में भी पेयजल संकट और विभिन्न समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इसी वजह से नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग के मेयर परिषद दुलाल दत्त ने आज फूलबाड़ी पेयजल परियोजना का दौरा किया। दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए गाजोलडोबा में 446 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।
इस परियोजना से सिलीगुड़ी शहर की पेयजल समस्या का समाधान होगा साथ ही फूलबाड़ी 1 और फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाकों में पानी की आपूर्ति होगी। हालांकि, वह चाहते हैं कि गोजलडोबा से पाइपलाइन के जरिए पानी लाने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग मिले।