नक्सलबाड़ी, 7 मार्च (नि.सं.)। आखिरकार पानी की कमी की समस्या का समाधान हो गया है। नक्सलबाड़ी के मांझा चाय बागान को मनीराम ग्राम पंचायत ने सजल गांव घोषित कर दिया है। मनीराम ग्राम पंचायत के अधिकारी और जनस्वास्थ्य एवं तकनीकी विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ सजल गांव की घोषणा की। मनीराम ग्राम पंचायत और जीटीए सीमावर्ती गांव के इस मांझा चाय बागान में 300 परिवार रहते हैं।
यहां के निवासी 40 वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। अंततः इस गांव को सजल घोषित कर दिया गया। प्रधान गौतम घोष ने कहा कि मनीराम ग्राम पंचायत जल्द ही सजल ग्राम पंचायत बनेगी। बाद में प्रधान ने घर-घर जाकर स्वच्छ पेयजल के प्रति जागरूक किया। वहीं, पानी मिलने से ग्रामीण खुश हैं।